चतरा, जनवरी 19 -- लावालौंग प्रतिनिधि सिलदाग पंचायत क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर सिलदाग पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है। पूर्व मुखिया चंदु गंझु ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी सिलदाग पंचायत बुनियादी सड़क सुविधा से वंचित रहा है। ज्ञात हो कि सिलदाग पंचायत से प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए अब तक एक भी सड़क नहीं थी। जिसे कारण आम जनों को प्रखंड मुख्यालय जाने के क्रम में भारी कष्टों का सामना करना पड़ता था। खराब और जर्जर रास्तों की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों के साथ-साथ कई बार भीषण दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ा है। पूर्व मुखिया ने बताया कि सांसद द्वारा की गई पहल के तहत एक सड़क प्रखंड मुख्यालय से टेवना होते हुए सिलदाग ...