रायपुर, फरवरी 23 -- छत्तीसगढ़ के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार वोट डाले गए। इस गांव का नाता खूंखार नक्सली नेता से रहा है। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव के लोग काफी खुश और उत्साहित दिखे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के पूवर्ती गांव में पहली बार मतदान देखा गया। यह गांव खूंखार नक्सली नेता हिड़मा का पैतृक स्थान है। देश की आजादी के बाद पहली बार यहां चुनाव हुआ है। इस चुनाव के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह और आशा का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने पहली बार अपने वोटिंग का उपयोग किया। बता दें कि सुकमा जिले का यह इलाका वर्षों से नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। यहां के निवासी कई बार नक्सलियों के आतंक के कारण चुनावों से दूर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को लगातार प्रयासों से इलाके की स्थिति क...