प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्थित हथिगहां मार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है। आजादी के बाद पहली बार इस मार्ग को चौड़ा करने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। 17.2 किमी के संपर्क मार्ग को चौड़ा करने के प्रस्ताव को तीन वर्षों बाद शासन ने मंजूर किया है। इसके लिए 7.16 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। हथिगहां मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य की ओर से वर्ष 2022 से शासन को भेजा जा रहा था। प्रस्ताव व बजट को स्वीकृति मिलने ही पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार ने मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हथिगहां मार्ग पर हथिगहां-सहावपुर-मसनी-बारादरी-बरई-हरख-सराय-जगदीशपुर-सुकाली मार्ग को पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। जिसकी कुल दूरी 17.2 किमी है। जबकि आजादी के...