गुमला, मई 11 -- जारी प्रतिनिधि । अब हमर गांव में भी गाड़ी आवि साहेब. बहुत दिन तक पैदल चललि। यह खुशी विलुप्त आदिम जनजाति की महिला लालो कोरवाइन,दसमती कोरवाइन और जया कुमारी की जुबान पर साफ झलक रही थी। जारी प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर,घने जंगलों की तलहटी में बसे उरई कोना, गुर्दा कोना और बंध कोना गांव के लिए आजादी के 75 साल बाद पहली बार सड़क बन रही है। इन गांवों में कुल लगभग 250 परिवार रहते हैं। जिन्हें अब तक किसी भी कार्य से प्रखंड मुख्यालय आने के लिए सात किमी पैदल चलकर भीखमपुर तक आना पड़ता था। अब आरईओ द्वारा तीन करोड़ रुपये की लागत से धोबारी से इन तीनों गांवों तक पक्की सड़क का निर्माण तेज़ी से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे नए जीवन की शुरुआत बताते हुए राधेश्वर कोरवा, भजु कोरवा, नवासाय कोरवा जैसे ग्रामीणों ने कहा कि बरसों से बीमार ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.