लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव शनिवार को जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र खीराखाड़ आदिवासियों के गांव में पहुंचे। यहां की स्थिति देखकर दोनों अधिकारी अचरज में पड़ गए। चार किलोमीटर की यात्रा कर अधिकारियों का दल बाइक से गांव तक पहुंचा। 70 बार्इक में सवार जिले के अधिकांश वरीय अधिकारी पहाड़ की तराई में आदिम जनजाति ग्रामीणों से घर-घर में जाकर मिले। डीसी के निर्देश पर शनिवार को यहां कैंप लगाया गया था। भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उनकी आपबीती सुनकर दोनों अधिकारी तत्काल विकास का पिटारा खोलने का आश्वासन दिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच दोनों अधिकारियों ने मेडिकल कैंप के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच धोती ,साड़ी एवं मच्छरदानी का विवरण किया। मौके पर डीसी उ...