हापुड़, जून 19 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गोंदी निवासी मोहम्मद अनस ने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में बाजी मारी। इससे ग्रामीणों में बेहद खुशी है। ग्रामीणों का दावा है कि गांव में पिछले 60 साल में कोई पुलिस में भर्ती नहीं हुआ है। इसको लेकर भी ग्रामीणों में काफी खुशी है। गांव गोंदी निवासी मोहम्मद अनस ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में बाजी मारी थी। पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मोहम्मद अनस को नियुक्ति पत्र मिला था। गांव वापस लौटने पर ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया था और परिजन में खुशी की लहर दौड़ गई थी। सूरज निकलने से पहले दौड़ता था-- मोहम्मद अनस ने बताया कि पुलिस में भर्ती होने के लिए उसने दिन रात पढ़ाई है। पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक परीक्षा की तैय...