बिजनौर, मई 27 -- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि श्रद्धा और उल्लास के साथ बिजनौर के विकास भवन स्थित सभागार में मनाई गई। मुख्य वक्ता/ निदेशक तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉक्टर प्रशांत कुमार रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता की शुरुआत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल ने आजादी के दौर में वर्ष 1947 में दैनिक स्वतंत्र भारत से जुड़कर की। वह दौर पत्रकारिता क्षेत्र में बहुत मुश्किल था। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह ने पत्रकारों को सदैव समाज और राष्ट्रीय हित में कलम प्रयोग करने का जोरदार आहृवान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डा. सूर्यमणि रघुवंशी के अलावा संगठन के प्रदेश महासचिव (संगठन) डॉ नरेश पाल सिं...