बेगुसराय, जुलाई 27 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। आजादी प्राप्ति के दशकों बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है। इसके सही मायने में विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। ये बातें क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं जन सुराज नेता डॉ. मृत्युंजय कुमार ने चेरियाबरियारपुर स्थित अपने आवास पर रविवार को कहीं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें बचपन से ही अपने सामाजिक दायित्व का एहसास रहा है। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास से बहुत अछूता रहा है। जातिवादी राजनीति एवं अशिक्षा इसकी बड़ी वजह रही है। जन सुराज के प्रशांत किशोर के रूप में आशा की किरण दिखाई दे रही है। उन्होंने न केवल समस्याओं को चिह्नित किया है बल्कि उसके निदान का भी रास्ता सुझाया है। इस क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों ही में काफी पिछड़े हुए हैं। युवा वर्ग नशे का शिकार हो रहा ह...