किशनगंज, जनवरी 26 -- बहादुरगंज। मिथिलेश (निज संवाददाता) आजादी के दशकों बाद भी क्षेत्र की प्रमुख बरसाती नदी कनकई और रतवा नदी स्थित प्रमुख घाटों पर पुल निर्माण का दंश नदी के सीमावर्ती बहादुरगंज, टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन प्रखंड से जुड़े बड़ी आबादी को झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कनकयी नदी स्थित असुरा, निसंदरा एवं मटियारी और रतवा नदी स्थित सुहिया प्रमुख नदी घाटों पर पुल का निर्माण नहीं होने से आवागमन के लिए नाव एवं चचरी पुल पर निर्भरता विकास को खुलेआम चुनौती देने का पर्याय बन गयी है। वर्ष 2017 में लगभग सत्तर करोड़ की लागत पर कनकई नदी के लौचा घाट पर लगभग चार सौ पच्चास मीटर लंबी पुल का निर्माण टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय को भाया बहादुरगंज सड़क मार्ग से जोड़ने में सहायक साबित हुई है। क्षेत्रवासी लौचा पुल निर्माण को जहां बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। वहीं दू...