लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ। आजादी के जश्न में संस्कृति विभाग के राज्य संग्रहालय की ओर से हर घर तिरंगा अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। संस्कृति विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन विभीषिका के मौके पर राज्य संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अमीरउद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षक को प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विभाजन विभीषिका पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाई गई। सहायक निदेशक डॉ. मीनाक्षी खेमका ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जागरूक और उत्साहित करने के उद्देश्य से तिरंगा बैच के साथ तिरंगे झंडे बांटे। जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं में आजादी के जश्न को लेकर जोश में भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...