प्रयागराज, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर पुलिस ने पीएसी और आरएएफ की तैनाती की जाएगी। पुलिस ने दो दिन पहले बुधवार से ही संदिग्धों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। प्रमुख चौराहे, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन के समीप देर रात तक अभियान चलाया गया। सुरक्षा कारणों के चलते और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस की ओर से कदम उठाया गया है। पुलिस ने बुधवार को जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की। चारपहिया व दोपहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर चेकिंग की गई। पुलिस ने चेकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ की। इसके अलावा होटलों में ठहरे लोगों की इंट्री रजिस्टर में आईडी की जांच की गई। होटल संचालकों को बिना वैध आईडी के कमरा बुक नह...