बागपत, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके चलते विभिन्न प्रकार के तिरंगे बाजारों में आ गए हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस सभी अपने-अपने ढंग से बनाने की तैयारी में लगे हैं। वहीं सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी शुरू की हुई है। इसके चलते बाजारों में चहल-पहल नजर आने लगी है। पुलिस लाइन से लेकर स्कूल-कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस मनाने की जमकर तैयारी चल रही है। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल भी कराई जा रही है। बाजारों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे और अन्य सामग्रियों जैसे हैंड बैंड, टोपी, बैज, गले की पट्टी, कपड़े वाले झंडे, तिरंगे वाली टी-शर्ट आदि से बाजार सजाए गए हैं। बाजारों में हर तरफ तिरंगों से सजे ...