छपरा, अगस्त 13 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजादी के उपलक्ष में बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यात्रा शिशु पार्क से निकलकर नगर पालिका चौक तक पहुंची। भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की शक्ति को विश्व में स्थापित करने का काम किया है। सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी चौथी आर्थिक शक्ति बना है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह पहली बार हुआ है कि भारत एक सशक्त रूप में उभरा है । पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार देश में दलितों, शोषितों, पिछड़ों व अ...