बदायूं, अगस्त 15 -- सरकार ने 50 से कम संख्या वाले बेसिक के विद्यालयों को मर्ज किया है। ऐसे विद्यालयों की संख्या जनपद में काफी हैं जो नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इन विद्यालयों के भवन खाली हो गई हैं और खाली पड़े भवन खंडहर न हो जाये। इसलिए बाल विकास को इस्तेमाल को दी हैं कल आजादी का पर्व है। कल बाल विकास विभाग इन भवनों पर तिरंगा झंडा फहरायेगा और शुभारंभ कर देगा। जनपद में 1037 ग्राम पंचायत हैं और 21 नगर पालिका व नगर पंचायत हैं। यहां जनपद के 2155 बेसिक के विद्यालय संचालित थे। शासन के आदेश पर ऐसे विद्यालय जहां 50 बच्चों से कम संख्या थी उनको मर्ज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ऐसे 141 विद्यालय हैं। फिलहाल डीएम और सीडीओ कमेटी ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि जनपद की 50 विद्यालयों के भवन बाल विकास विभाग को देगी। 50 भवनों में बाल विकास विभ...