एटा, अगस्त 14 -- देश आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालय एवं स्मारक तिरंगा लाइटों से जगमग हो गए। सभी कार्यालयों पर तिरंगा सजा दिए गए। बाजारों में दिनभर राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी होती रही। हलवाईयों की दुकानों पर बड़ी संख्या में मिष्ठान तैयार होते रहे। जिन्हे आज बड़े पैमाने पर वितरित कर आजादी की खुशियां मनाई जाएगी। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार को डीएम कार्यालय, विकास भवन सहित सभी मुख्य सरकारी कार्यालयों को आकर्षक तिरंगा लाइटों एवं छोटे-छोटे तिरंगा से सजाकर तैयार कर लिया गया। दिनभर अधिकारी, कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे रहे। इसके साथ ही 14 अगस्त पर विभाजन विभीषिका संबंधी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारत-पाकिस्तान बंटवारे एवं शहीदों की कुर्बानियों के बारे में प्रदर्शनी लग...