छपरा, मार्च 12 -- स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ की प्रतिमा का अनावरण अमनौर वीरांगना बहुरिया व स्वतंत्रता सेनानियों की है धरती अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर बाजार के कन्या मध्य विद्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व जगन्नाथ प्रसाद सिंह की प्रतिमा का विधान परिषद के मुख्य सभापति अवधेश नारायण सिंह, सूचना व प्रौद्यैगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ,विधान पार्षद संजय मयूख व विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने अनावरण किया । मुख्य अतिथि सभापति ने स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री सिंह के व्यक्तित्व , त्याग व बलिदान की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा अमनौर की यह धरती पावन व वीर गाथाओं से भरी है । स्वतंत्रता सेनानी स्मारक समिति के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। वीरांगना बहुरिया रामस्वरूपा देवी की...