अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या, संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में 1857 की क्रांति के अग्रदूत, स्वतंत्रता संग्रमा सेनानी पंडित मंगल पांडेय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पंडित मंगल पांडेय सिर्फ 1857 की क्रांति के अग्रदूत नहीं थे, बल्कि उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई को एक निर्णायक दिशा दी। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि मंगल पांडेय की जयंती पर हमें उनके सुझाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम आज भी उसी सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं जो आजादी की भावना को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय...