धनबाद, अगस्त 6 -- सिंदरी। आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जन अधिकार मंच द्वारा आयोजित शिविर में 79 लोग रक्तदान करेंगे। इस संबंध में जय माता मंदिर में आयोजित जन अधिकार मंच की बैठक में रक्तदान शिविर की सफलता के लिए 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने रक्तवीर बनने के लिए युवाओं को आह्वान किया। बैठक में सत्यदेव सिंह, सौरभ सिंह, राजू पांडेय, भाई दा, इंद्रमोहन सिंह, दीपक रजक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...