बुलंदशहर, अगस्त 14 -- आज पूरे देश में जश्ने आजादी धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शिक्षण संस्थाओं में आजादी के तराने गूंजेंगे और छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। आज सुबह 6 बजे नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 6:30 बजे सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टांडा से होगा। बालकों के लिए 5 तथा बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ होगी। 8 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी, सभी ग्राम पंचायतों, सभी विद्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान होगा। इसके अलावा पौधारोपण भी किया जाएगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। 9 बजे राजेबाबू पार्क में ध्वजारोहण के अलावा...