बिजनौर, अगस्त 13 -- मंगलवार को अफजलगढ़ मंडल भाजपा के बैनर तले भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी भिक्कावाला स्थित शहीद स्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। उपस्थित जनसमूह ने शहीदों को नमन करने के बाद हर्षोल्लास तथा धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा गांव भिक्कावाला स्थित शहीद स्थल से शुरू होकर विभिन्न हिस्सों से होती हुई पुराना कालागढ़ स्थित झंडा चौक पर पहुंची। यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे तथा अन्य लोग देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। झंडा चौक पर सामूहिक राष्ट्र गान के बाद तिरंगा यात्रा के समापन की घोषणा की गई। तिरंगा यात्रा में खेल सिंह राजपूत, मलकीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, विनोद धारियावाल, मनीष कुमार रेंजर, नवनीत कुमार, मोनू बंसल तथा पूर्व सैनिकों सहित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...