गिरडीह, अगस्त 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। भाकपा माले और घटक दल इंनौस के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बगोदर में एक मार्च निकालकर आजादी, संविधान और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया गया। सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर मार्च समूचे बगोदर बाजार तक गया और पुराने जीटी रोड चौराहा पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मौके पर उपस्थित इंनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने कहा कि अकूत कुर्बानियों और अनगिनत शहादतों के बाद हमें आजादी मिली है। जिसे दो सौ सालों से अधिक हमारे पुरखों ने अपराजेय ब्रिटिश हुकूमत से लड़कर हासिल की है। आज आजादी दिवस के मौके पर उसे और भी बुलंद करने का दिन होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर भारत का चुनाव आयोग काम कर रहा है। पहली बार पूरे सबूतों के साथ जनता के मताधिकार की चोरी पकड़ी गई है। इसलिए हमारी म...