नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आजादपुर मार्केट से विधानसभा जाने के लिए सिग्नल मुक्त सफर के लिए ट्रायल शुरू हो गया है। इसके लिए किंग्सवे कैंप और हकीकत नगर (मुखर्जी नगर मोड़) पर चौराहे को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। इन स्थानों पर कुल चार यू-टर्न बनाए गए हैं जिसका इस्तेमाल कर वाहन चालक बिना रुके सफर कर सकेंगे। किंग्सवे कैंप चौक से लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा कार्यालय के चौराहे तक तीन किलोमीटर में 9 लालबत्ती लगी हैं। इस सफर को तय करने में लोगों को 20 से 25 मिनट तक का समय लगता है। जबकि अगर यहां सिग्नल मुक्त सफर हो तो यह दूरी महज 5 मिनट से भी कम समय में पूरी हो सकती है। इस विषय को गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत के राष्ट्रीय महासचिव अतुल रंजीत ने ट्रैफिक पुलिस के समक्ष उठाया था। इसे लेकर विशेष आयुक्त कनन जगदीशन ने विशेषज्ञों...