जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवती का लगातार पीछा कर परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अजमल हुसैन कपाली का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी अजमल का करीबी दोस्त है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि करीब पांच माह से आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। वे रास्ते में रोकते, पीछा करते और जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में है। युवती ने पुलिस को बताया कि पहले उसकी अजमल हुसैन से अच्छी दोस्ती थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी और परिवार को भी इस संबंध की जानकारी थी। बाद में जब परिवार को अजमल के व्यवहार के बारे में पता चला तो शादी की बातचीत तोड़ दी गई। इसके बाद अजमल...