जमशेदपुर, जून 21 -- आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर एक के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की गति काफी तेज थी। चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल टूटकर सड़क पर झुक गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। पोल टूटने के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कुछ घंटों तक बाधित रही। बिजली विभाग की टीम पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। घटना में घायल चालक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...