जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- आजादनगर क्षेत्र इन दिनों नशेड़ियों के आतंक से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नशे की लत में डूबे कुछ युवक खुलेआम सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं। ये नशेड़ी राह चलते लोगों से रुपये छीनते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज और धमकी देते हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे आक्रोश और भय दोनों बढ़ रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही घटना में स्थानीय निवासी छोटू अंसारी से कुछ नशेड़ियों ने जवाहरनगर रोड नंबर 16 में रुपये छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इलाके के ही युवक हैं, जो नशे की हालत में लोगों को परेशान करते हैं। इसी तरह, ठेला और खोमचा लगाने वाले दुकानदार भी इन नशेड़ियों से परेशान हैं। वे जबरन मुफ्त में सामान मांगते हैं, पैसे देने से इनकार करते हैं, और मना करने पर झगड़ा या धमकी देते ...