जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- आजादनगर क्षेत्र इन दिनों नशेड़ियों के आतंक से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नशे की लत में डूबे कुछ युवक खुलेआम सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं। ये नशेड़ी राह चलते लोगों को रोककर रुपए-पैसे छीन रहे हैं, विरोध करने पर गाली-गलौज और धमकी देते हैं। इसके बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक घटना में स्थानीय निवासी छोटू अंसारी को कुछ नशेड़ियों ने जवाहरनगर रोड नम्बर 16 के रास्ते में पकड़ लिया और उससे रुपए छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों में इलाके के ही कुछ युवक शामिल थे, जो आए दिन नशे की हालत में लोगों को परेशान करते हैं। इसी तरह, क्षेत्र में ठेला और खोमचा लगाने वाले छोटे दुकानदारों को भी इन नशेड़ियों ने परेश...