जमशेदपुर, जनवरी 2 -- जमशेदपुर। जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को एमजीएम और टीएमएच में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष से तबस्सुम परवीन ने बताया कि रात को अजहर और इरफान उसकी घर पर आए और एक युवक के बारे में पूछने लगे। इसी को लेकर पहले विवाद हुआ था। इसके थोड़ी देर बाद अजहर अपने भाई इरफान समेत अन्य युवकों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। इसमें तबस्सुम और उसका बेटा एसके गनी घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से राजा नामक युवक घायल है। दूसरे पक्ष का कहना है कि तबस्सुम किराए के मकान में रहती है, जिससे सभी लोग परेशान हैं। देर रात उसे फ्लैट खाली करने की बात करने गए थे। इस दौरान उसके बेटे ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे राजा...