जमशेदपुर, फरवरी 14 -- जमशेदपुर। आजादनगर के मुर्दा मैदान में बुधवार रात 9.30 बजे चाकूबाजी में पुलिस ने छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी अरसलान, फरदीन, आदिब, जैद, आमिर उर्फ टटू, अफरीदी, बॉबी और अयान को आरोपी बनाया गया है। घायल सैयद खालिद मोईज का दया अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन महीने पहले के विवाद को लेकर घटना घटी। करीब 30 की संख्या में आए युवकों ने और मुर्दा मैदान के पास बैठे सैयद खालिद मोईज सहित अन्य पर हमला कर दिया। उसके बाद इस इलाके में भगदड़ मच गई। आमिर हाथ में चाकू लिए हुए था। इसके अलावा अन्य दूसरे हथियारों से लैस थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...