पीलीभीत, अगस्त 13 -- पूरनपुर। आजादनगर में गन्ने सहित जमीन का कटान करते हुए नदी अब सुतिया नाले में आ गई है। यहीं नहीं जमीन का सफाया करते हुए नदी का रुख नाले पर बने रहे पुल की ओर हो गया है। ऐसे में पुल और नदी की दूरी महज तीन सौ मीटर ही शेष बची है। तेजी के साथ हो रहे कटान को देखकर ग्रामीणों की बेचैनी भी बढती जा रही है। शारदा नदी का जलस्तर कम होने के बाद नदी ने गांव चंदिया हजारा के साथ ही आजादनगर गांव के पास फसलों सहित जमीन का कटान करना शुरु कर दिया था। इसमें चंदिया हजारा में तो काम शुरु हो गया लेकिन आजादनगर में कटान रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए है। नदी ने यहां पर पप्पू शुक्ला की गन्ने की फसल सहित जमीन का सफाया करना शुरु कर दिया था। जमीन के साथ ही नदी जंगल को भी अपने आगोश में ले रही है। तेजी के साथ हो रहे कटान को लेकर ग्रामीणों के सामन...