जमशेदपुर, मई 3 -- आपसी विवाद को लेकर मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 4 में वजाहत हुसैन नामक व्यक्ति पर चापड़ से हमला किया गया। यह घटना 30 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे की है। 1 मई को वजाहत हुसैन के बयान पर आबिद, साकिब और अन्य 9-10 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वजाहत का आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर आबिद और साकिब ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसपर हमला किया। चापड़ से किए गए वार में वह जख्मी हो गया। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...