हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- सख्ती : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सर! कालाढूंगी चौराहा सब स्टेशन अंतर्गत आजादनगर बिजली फीडर में 87 फीसदी और गांधीनगर फीडर से 70 फीसदी बिजली की चोरी (लाइन लॉस) हो रही है। हल्द्वानी में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर पूछे गए सवाल के जब में ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह गुंज्याल ने यह जवाब दिया तो मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के होश उड़ गए। कमिश्नर रावत ने तत्काल बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर रावत मंगलवार को कैंप कार्यालय में बिजली कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस, प्रशासन और पीएसी के सहयोग से विशेष टीमें बनाकर आजादनगर और गांधीनगर बिजली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी में संलिप्त लोगों की गोपनीय रूप...