जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- आजादनगर के रोड नंबर 17 स्थित अल अंसारी अपार्टमेंट में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। चौथी मंजिल पर स्थित आरिफ अंसारी के फ्लैट में उस समय आग लग गई, जब घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे अकेले थे। कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे अपार्टमेंट परिसर में फैल गया, जिससे अफरातफरी मच गई। घटना में लाखों के नुकसान की बात बताई जा रही है। परिवार के अनुसार, घटना की शुरुआत बच्चों के माचिस से खेलने से हुई। खेल-खेल में माचिस की तीली कपड़ों पर गिर गई और बेडरूम में आग लग गई। महिला ने शोर मचाकर पड़ोसियों को सूचना दी। धुआं उठते ही बिल्डिंग के लोग बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल टीम एक घंटे बाद पहुंची। इस बीच अपार्टमेंट के ही काशिफ नामक युवक कुछ दोस्तों के साथ राहत...