बुलंदशहर, मई 2 -- नगर के सुरजापुर रोड ततारपुर स्थित आजाद आज़ाद इंफ्रा पावर कंपनी में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक वासिक आज़ाद और शारिक आज़ाद ने सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूरों व श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। आज के श्रमिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। शारिक आजाद द्वारा कार्य के दौरान सुरक्षा और सावधानियों के बारे में बताया गया। इस दौरान सभी मजदूरों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान करते हुए आपस में मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। दीपक गौर, सलमान, अजय शर्मा, राज सिंह यादव, सुमित कुमार, दीपक स...