कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता के 78 वर्षों के बाद आखिरकार कोडरमा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 स्थित फुलवरिया गांव में बिजली का उजाला फैल गया। शनिवार को दो 63 केवी के ट्रांसफार्मरों के माध्यम से पूरे गांव में विधिवत विद्युत आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई। जब गांव के हर कोने में बिजली की रोशनी फैली, तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। याद रहे कि गत 13 सितंबर को कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव ने उपायुक्त ऋतुराज की उपस्थिति में गांव में पहले विद्युत बल्ब का स्विच ऑन कर इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शुभारंभ किया था। यह विद्युत परियोजना मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मेसर्स आदित्य इलेक्ट्रिकल्स द्वारा पूरी की गई। मौके पर कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि गांव में विद्यु...