कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रांची स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आगामी 22 जून को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कोडरमा जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि यह झारखंड की अस्मिता, अधिकार और विकास के लिए चलाया गया जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि 22 जून का स्थापना दिवस हमारे लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं की आवाज बनने का। जिलाध्यक्ष ने कोडरमा जिले के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे रांची में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होक...