रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कोठार रविदास टोला में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बरसात के इस मौसम में लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसके बाद रविदास टोला वासियों ने अपनी परेशानी आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो को बताई। इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग से बात कर 100 केबी का ट्रांसफार्मर रविदास टोला के लिए उपलब्ध करवाया। ट्रांसफार्मर का विधिवत उदघाटन आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार कुमार महतो ने रविवार को किया। मौके पर उन्होंने कहा की आजसू पार्टी हमेशा लोगों के हित में कार्य करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...