लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोहरदगा की अंजू देवी और मुनिया उरांव को जिला महिला प्रभारी बनाया गया है। नेत्रियों ने यह जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि राज्य में एक सशक्त और वैचारिक राजनीति में माहौल तैयार कर संगठन की विचारधारा को अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के जिलों में संगठन विस्तार के लिए प्रभारी की नियुक्ति की है। पार्टी सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया। कहा कि लोहरदगा जिला महिला प्रभारी का जो दायित्व दिया गया है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी हित का कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। पार्टी के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। महिलाओं को पार्टी के नीति सिद्धांत को समझाते हुए बड़ी संख...