बोकारो, दिसम्बर 10 -- चंदनकियारी सुभाष चौक में आजसू पार्टी की ओर से छात्रों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। उपस्थित नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को झूठे वादों के भरोसे सत्ता हासिल की, लेकिन राज्य के सत्ता की बागडोर संचालन में सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार ने मईया सम्मान योजना का प्रलोभन दिया। जिसके कारण राज्य का खजाना खाली हो चुका है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले दो वर्षों से छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। जबकि यह उनका मौलिक अधिकार है। इसके साथ ही विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि का भुगत...