चक्रधरपुर, मई 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के उंधन स्थित कुड़मी भवन में आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सिद्धार्थ शंकर महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की एकता व संगठन के मजबूती पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के सदस्यों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा करते हुए कई रूप रेखा तय की गई। पिछले चुनाव में हुई गलतियों की समीक्षा करते हुए आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रहने को कहा। इसके साथ ही प्रखंड कमिटी, पंचायत कमेटी, जिला कमेटी के पूर्णगठन व विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ को.आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो, जिला प्रवक्ता मनोज सिँह, आईटी सेल के...