रांची, जनवरी 22 -- रांची,संवाददाता। युवा आजसू के पूर्व सदस्य अभिषेक झा ने अपने सदस्य पद से दिया इस्तीफा। अपने लगभग नौ वर्षों की लंबी यात्रा के बाद आजसू पार्टी के पूर्व जिला सह प्रभारी अभिषेक झा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहां कि आजसू मेरे लिए केवल एक संगठन नहीं ,बल्कि वह जमीन रहीं ,जिसने ने मेरे सपनों को आकार दिया । इस्तीफें में लिखा कि भले ही मैं संगठन की औपचारिक सदस्यता छोड़ रहा हूं, लेकिन मेरे दिल में आजसू के प्रति जो सम्मान और विश्वास रहा है। वह कभी कम नहीं होगा। इस परिवार के विचार हमेशा मेरे साथ रहेंगे। यह फैसला मेरे लिए असहज और पीड़ादायक भी है । सहकर्मियों, मार्गदर्शकों, और संगठन के सभी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए उन्होंने सभी को दिल से धन्यवाद दिया। यह संगठन मेरे लिए केवल एक पहचान नहीं, बल्कि मेरी ...