रामगढ़, जुलाई 21 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार साहू ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दिया। इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विजय कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से भी इस्तीफा देने की बात कही है। विजय साहू ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के मार्ग दर्शन में 24 वर्षों तक काम किया। इसमें पतरातू प्रखंड के सचिव से लेकर विधानसभा प्रभारी रामगढ़ जिला अध्यक्ष का कार्य संभाला। साथ ही पार्टी के केंद्रीय महासचिव पद पर पार्टी हित में कार्य करते रहा। जनहित के मुद्दे पर पार्टी का क्लियर स्टैंड नहीं रहने के कारण पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से त्याग...