जामताड़ा, नवम्बर 23 -- आजसू पार्टी की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा नाला, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी की बैठक केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के गोपालपुर, नाला स्थित आवास पर रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़ने का निर्देश केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर ने दिया। बैठक के दौरान प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि प्रखंड एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आनेवाले समय में आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में श्यामल बाद्यकर को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। जबकि विपद वरण ख़ां को कुंडहित प्रखंड संयोजक बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झारखंड आंदोलन में आजस...