जामताड़ा, नवम्बर 21 -- आजसू पार्टी की बैठक, संगठन सुदृढ़ करने और जनसमस्याओं पर आंदोलन की रणनीति तय नारायणपुर,प्रतिनिधि। आजसू पार्टी की बैठक नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी के आवासीय परिसर में गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की। बैठक में संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करने, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार और पदाधिकारी जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। पूरे राज्य, विशेषकर जामताड़ा जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। अंचल से लेकर प्रखंड कार्यालय तक भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। आम जनता का कोई काम बिना परेशानी नहीं हो पा रहा है, जिस कारण बड़ी संख्या में लोग ...