रांची, मई 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी की पहल पर होमियोपैथिक चिकित्सकों का पंजीकरण शुरू हो गया है। झारखंड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार ने चिकित्सकों को फोन कर कहा है कि आप सभी चिकित्सकों का पंजीकरण कर दिया जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही चिकित्सकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। बता दें कि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा के छात्रों का पंजीकरण नहीं किया जा रहा था। बीएचएमएस की डिग्री एवं इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद भी आयुष चिकित्सकों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा था। डिग्री लेने के बाद चिकित्सक कॉलेज, विश्वविद्यालय और रजिस्ट्रार के कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान थे। चिकित्सकों ने इसकी शिकायत आजसू पार्टी नेता एवं हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता से की।...