रांची, जून 23 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची। आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी। पार्टी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक 'नौकरी दो हेमंत सरकार अभियान चलाएगी और इस संबंध में राज्य सरकार से हिसाब मांगेगी तथा निजी क्षेत्र के कार्यालयों में ज्ञापन देगी। आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय में भी पहल करेगी। डॉ भगत सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता एवं संजय मेहता भी उपस्थित थे। डॉ भगत ने कहा कि पार्टी ने बलिदान दिवस के माध्यम से झारखंड के मसलों पर अपने विचारों को रखा है। झारखंड में स्थानीयता, नियोजन, पुनर्वास, नियुक्ति, परीक्षा, परिणाम, नियुक्ति कैलेंडर, ओबीसी आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण, आउट...