रांची, जनवरी 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति, प्रतिकुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया गया कि दोनों विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति न होने के कारण प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं। वित्तीय प्रक्रियाओं के बाधित होने से विश्वविद्यालयों में विकास कार्य रुके हुए हैं। सीनेट और सिंडिकेट की बैठकें समय पर नहीं हो पा रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सिंह, अमन साहू, राज दुबे, मुकेश, निशांत, हिमांशु सिंह, अमित मिंज, प्रिंस लिंडा, विवेक, अमन, रोहित, आलोक, अनुज शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...