साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज । झारखंड के प्रथम आंदोलनकारी निर्मल महतो का शहादत दिवस आजसू जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को यहां मनाया गया। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि निर्मल महतो न केवल झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी थे, बल्कि वे झारखंड की अस्मिता, अधिकार और सम्मान के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो जी के योगदान और बलिदान को नमन करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। मौके पर विकास साह, गोविंद पासवान, राजेश राय, शशिकांत दुबे, नारायण सिंह, विजय ओझा, राज, मिथिलेश कुमार यादव, सुशील मुर्मू, इमरान खान, विजय यादव, सु...