गिरडीह, अप्रैल 23 -- डुमरी। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला संयोजक सह महासचिव काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में आजसू पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के ग्राम से लेकर जिला तक संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम, पंचायत एवं प्रखंड प्रभारी बनाने तथा गांव की जनसमस्याओं को जानने का निर्देश जिले के सभी छह नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को दिया गया। ताकि ग्राम, पंचायत, प्रखंड एवं जिला कमेटी का गठन किया जा सके। सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गांव से लेकर जिला तक के संगठन में कई बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांव में जाकर क्षेत्र की समस्याओं को जानेंगे। साथ ही वर्तमान...