रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। आजसू छात्र संगठन द्वारा गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव और डीएसडब्ल्यू का घेराव किया गया। छात्र संघ टीआरएल विभाग में जेआरएफ छात्रों का नामांकन नहीं लिए जाने का विरोध कर रहा था। उनका कहना है कि रांची विश्वविद्यालय के अधिसूचना जारी होने के बाद भी, टीआरएल विभाग की एचओडी गीताश्री द्वारा नेट-जेआरएफ पास छात्रों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। छात्रों ने विभाग पर विश्वविद्यालय के आदेश का अनुपालन न करते हुए मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाया। कुलसचिव और डीएसडब्ल्यू ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नई शिक्षा नीति की आवश्यक बैठक कर इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, अमन साहू, रवि रोशन, राज, प्रियांशु,...