हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरही, प्रतिनिधि। आजसू के बरही विधानसभा प्रभारी और सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान के घर चोरों ने बुधवार की रात चोरी कर ली। चोरों ने नगद रुपये के साथ साथ सोने का चेन और सामान भी ले गए। राज सिंह चौहान ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर स्थित एके पैलेस में एक समारोह में भाग लेने गए थे। उनके बुजुर्ग पिता घर पर ही थे। चोरों ने चहारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया। मुख्य दरवाजा का ताला कटर से काटकर घर के अंदर गए। उसके बाद चोर ऊपर चले गए और अलमारी तोड़ने लगे। जब आवाज उनके पिता ने सुनी तो इसकी सूचना उन्होंने घर में दी। उसके बाद राज सिंह चौहान को फोन पर जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। सभी कमरों का आलमारी भी टूटा हुआ मिला। उन्होंने इस बात की सूचना बरही थाना को...